logo

JPM Local Media News Reporter : ..... सभी वेदों उपनिषदों का सार है श्रीमद्भागवत, कुण्डवारा राहाटीकर में चल रही है सात दिवसीय कथा...

JPM
Local Media
News Reporter : .....
सभी वेदों उपनिषदों का सार है श्रीमद्भागवत, कुण्डवारा राहाटीकर में चल रही है सात दिवसीय कथा...

लालगंज प्रतापगढ़, 21 फरवरी 2024, हिन्दी दैनिक ब्रह्म पुकारम् संवाददाता। श्री धाम अयोध्या से आये संत सुभाष पांडेय जी ने राहाटीकर कूड़वारा में श्रीमद्भागवतकथा का श्री गणेश कलश यात्रा से किया । कथा का महात्म समझातेहुए उन्होंने कहा किइस कलिकाल में श्रीमद्भागवतकथा रसपान ही मोक्ष प्राप्ति का साधन है। उन्होंने चारों वेदों उपनिषदों का सार समझाते हुए कहा कि कथा में तमाम ऐसे चरित्र सुनने को मिलते हैं जिससे यह सिद्ध होता है कि उनका जीवन उन चरित्रों का जीवन दर्पण मात्र प्रभु की साधना से ही सफल हुआ है । प्रथम दिवस में परीक्षित जन्म, भीष्म स्तुति, सती चरित्र ध्रुव चरित्र जैसे प्रसंगों और विस्तृत चर्चा की। बीचबीच में भक्तिमय भजनों पर लोग झूमते नजर आये । आयोजन के मुख्य यजमान परमात्मा दीन एवं आत्मादीन मिश्र ने आये जुटे श्रोताओं का अभिवादन और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेश मिश्र अवधेश मिश्र, लवलेश मिश्र, अंबिका मिश्र, जगदंबा प्रसाद मिश्र, दुर्गा प्रसाद, विवेक सौरभ, युवराज वैष्णव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

28
2270 views